नशे पर वार, सौ ग्राम नशीला पाउडर के लिए 10 साल की कैद
(जी.एन.एस) ता. 10 फरीदकोट पंजाब में नश्ो के खिलाफ अदालत का रुख भी कड़ा हाे गया है। फरीदकोर्ट की अदालत ने साै ग्राम नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए व्यक्ति को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने उसे एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया है। जुर्माना न चुकाने पर आरोपी को एक साल अतिरिक्त कैद काटनी पड़ेगी। यह फैसला स्थानीय अतिरिक्त जिला व