पादरी ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न
(जी.एन.एस) ता. 10 केरल केरल के एक पादरी को गिरजाघर में 10 वर्षीय स्कूली छात्र के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना कल की है, जब पीड़िता बाइबिल सुनने के लिए गिरजाघर गयी थी. आरोपी देवराज (65) को आज शाम एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा. वह कंदनथिट्टा सीएसआई चर्च में पादरी है. पुलिस ने बताया कि पादरी के