दिल्ली के महिला हाट में बजेगी ‘शहनाई’
(जी.एन.एस) ता 11 नई दिल्ली करीब तीन साल से बदहाली की हालत में पड़े राजधानी के एकमात्र महिला हाट को अब और अधिक बदहाली से बचाने के लिए उसे किराए पर देने का निर्णय लिया गया है। नॉर्थ एमसीडी के लिए वित्तीय बोझ बन चुके इस हाट में अब महिलाओं की गतिविधियों के बजाय ‘शहनाई’ बजेगी और इसके लिए बाकायदा मोटी फीस वसूली जाएगी। एमसीडी ने करीब दस साल पहले