पीड़ित को न्याय दिलाना अभियोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-गृहमंत्री
(जी.एन.एस) ता 11 जयपुर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अभियोजन उसकी पैरवी करता है जिसकी कोई पैरवी नहीं करता। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की पैरवी कर उसे न्याय दिलाना ही अभियोजन विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसलिये जिस केस की भी पैरवी करें पूरी तैयारी से करें ताकि आप उसे न्याय दिला सकें। कटारिया सचिवालय स्थित अपने कक्ष में अभियोजन विभाग द्वारा आयोजित ‘‘अभियोजनः दशा एवं दिशा’’