एक बार फिर वादों का झुनझुना थमा गई मोदी सरकार: एचएपी
लखनऊ। अपने मिशन 2019 को ऐन,केन,प्रकारेण अंजाम तक पहुंचाने में जुटी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में एक बार फिर देशवासियों के हाथों में महज वादों का झुनझुना थमाने का काम किया है। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयुष गोयल ने बजट में न सिर्फ देश के किसानों पर महज मेहरबानी दिखाई है तो वहीं दूसरी तरफ देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं के सपनों से खिलवाड़ भी किया।