25 साल भी टिक नहीं सका एनएच 75 पर स्थित डूडंगी पुल
(जी.एन.एस) ता. 11 लातेहार सदर प्रखंड के डूड़ंगी एनएच- 75 पर बने पुल 25 साल में ही टूट गया। तीन माह पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को पुल धसने की अवगत कराया गया था। प्रशासन ने दो दिनों तक दोनों तरफ के आवगमन बंद कर एनएच के पदाधिकारी को पुल को दुरुस्त कर डायवर्सन बनाकर रास्ते- रास्ते को चालू करने का निर्देश दिया गया था। अगर ससमय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन