उत्तराखंड में शराब महंगी पहाड़ में ठेके खुलने का समय बढ़ा
(जी.एन.एस) ता 12 प्रदेश में जल्द ही शराब महंगी होने वाली है। सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी की अपर लिमिट तीन गुना कर दी है। यानी अब शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। पिछली तय अपर लिमिट पिछले साल ही खत्म हो चुकी थी। कैबिनेट ने प्रदेश में राजस्व के सबसे बड़े स्रोत आबकारी अधिनियम में यह संशोधन किया है। अब इसका विधेयक विस में लाया जाएगा।