एक आईएएस-आरएएस सहित पांच अफसर सस्पेंड
(जी.एन.एस) ता 12 जयपुर राशन के गेहूं की कालाबाजारी मामले में एसीबी की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। देर रात जोधपुर में एक आईएएस और उदयपुर में एक आरएएस अफसर सहित पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। जोधपुर डीएसओ और आईएएस निर्मला मीणा, उदयपुर डीएसओ और आरएएस अफसर जगमोहन सिंह के निलंबन के आदेश कार्मिक विभाग से जारी हुए। इनके अलावा जोधपुर ग्रामीण डीएसओ सुरेशदत्त को भी सस्पेंड