रोहतांग सुरंग देश की आधुनिक सुरंग बन गई, आखिर करीब आ गए कुल्लू और लाहुल
(जी.एन.एस) ता. 12 मनाली सदियों से विकट परिस्थियों का सामना कर रहे लाहुल के लोगों का सपना साकार हो गया है। रोहतांग सुरंग का कार्य 2010 में जब शुरू हुआ था तो 2015 में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन निर्माण कार्य में देरी होने से लाहुल की कई आंखें इंतजार ही करती रह गई। लेकिन अब रोहतांग सुरंग के दोनों छोर आपस में मिल गए हैं।