गिरने लगा पोलन, अस्थमा के मरीजों की बढ़ी परेशानी
(जी.एन.एस) ता. 12 शिमला मौसम के करवट लेते ही राजधानी में देवदार के पेड़ से गिरने वाला पोलन लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगा है। पोलन से सबसे अधिक परेशानी अस्थमा के मरीजों को झेलनी पड़ रही है। इस पोलन से नाक, कान, गला और आंखों की एलर्जी भी होती है। अभी पेड़ों से पोलन गिरना शुरू ही हुआ है कि आइजीएमसी के मेडिसन वार्ड में इससे संबंधित होने