कोबरा ने 3 भाई-बहनों को डंसा 3 साल के मासूम की मौत
(जी.एन.एस) ता 12 जयपुर तूंगा थाना इलाके के रतनपुरा बावड़ी गांव में खेत में सो रहे तीन मासूम भाई-बहन को कोबरा ने डंस लिया। जहर फैलने से तीन माह के मासूम की मौत हो गई, जबकि गंभीर स्थिति में दो भाई-बहनों को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रतनपुरा बावड़ी गांव में किसान मांगीलाल सैनी का मकान खेत पर है। वहां रात में उसके दो