संजौली कॉलेज में IB की परीक्षा में नकल करते रंगे हाथ धरा छात्र
(जी.एन.एस) ता.18 शिमला शिमला के संजौली कॉलेज में इंटैलीजैंस ब्यूरो यानी (आई.बी.) की परीक्षा देते समय एक छात्र को नकल करते रंगे हाथ धरा गया है। पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। नकल करने वाला छात्र शलिक पुत्र बलजीत गांव रीझाना सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। यह आई.बी. की परीक्षा देने शिमला आया था। रविवार को जब संजौली कालेज में परीक्षा शुरू हुई तो उस दौरान सभी