मुकेश भाटिया बने हत्था माला के विजेता
(जी.एन.एस) ता 13 कोटा नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित मेला दशहरा के तहत शुक्रवार शाम विजयश्री रंगमंच पर हत्था माला उठाओं प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र हाडा ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत 80 किलो व 91 किलो के दो हत्थों को उठाना था। इसके लिए कुल 10 प्रतिभागी मैदान में आए। अभेडा के मुकेश भाटिया ने 80 किलो के हत्थे को एक हाथ से उठाकर