कॉलेजों में सेवा देंगे 232 अतिथि शिक्षक
(जी.एन.एस) ता. 13 धनबाद शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने अनुबंध पर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 19 विषयों में 232 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 30 अक्टूबर से साक्षात्कार शुरू होगा। साक्षात्कार हजारीबाग विवि परिसर में लिया जाएगा जिसकी शुरुआत कॉमर्स के शिक्षकों से होगी। 11 नवंबर को संस्कृत विषय के साथ साक्षात्कार समाप्त होगा। संस्कृत विषय में चार ही