नेतरहाट सहित सात स्कूलों में खुलेंगे टिंकरिंग लैब
(जी.एन.एस) ता. 14 रांची राज्य के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल नेतरहाट आवासीय विद्यालय सहित सात स्कूलों में इस साल टिंक¨रग लैब की स्थापना होगी। नीति आयोग ने बच्चों में इनोवेटिव आइडिया विकसित करने के उद्देश्य को लेकर तीसरे चरण में इन स्कूलों की स्वीकृति प्रदान की। पहले दो चरणों चार स्कूलों का चयन टिंक¨रग लैब के लिए हुआ था। लैब में बच्चे विभिन्न छोटे व पुराने उपकरणों से कुछ नया