इंटरनेशनल को लोकल काॅल बना कर कमाए लाखों
(जी.एन.एस) ता 14 जयपुर तकनीक के इस दौर में ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे है और यह नया मामला किसी बड़े श्हर में नहीं बल्कि राजस्थान के छोटे जिले झुझुंनूं में सामने आया है। यहां पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जो इंटरनेट पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज बना कर इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में डायवर्ट कर रहा था और इस तरह लाखों रुपए कमा चुका था।