न झाड़-फूंक काम आया, न देसी-अंग्रेजी इलाज, महिला की मौत
(जी.एन.एस) ता 14 करौली करणपुर थाना क्षेत्र के गांव डोंगरी (दाबर) निवासी द्रोपती पत्नी छोटे मीना उम्र 57 वर्ष की सर्प के डसने से मौत हो गई। मृतक महिला के पति छोटे मीना ने बताया कि पत्नी द्रोपती खेत पर तिली झरा रही थी। तभी तिली की फसल के गल्ले से सर्प ने डस लिया, जिसको नजदीक के चौरघान में देशी इलाज व झाड़- फूंक वाले के पास लेकर गए।