देहरादून में अब ना सुकून है ना ताजगी, घंटाघर छोड़ सब बदल गया
(जी.एन.एस) ता 14 देहरादून राजधानी देहरादून में ना तो पहले जैसा सुकून रहा और ना ही ताजगी। यह शहर अपना पुराना स्वरूप खोता जा रहा है। यह कहना है एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ का। जो दून में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। देहरादून में एक स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रह्लाद ने कहा कि इस शहर को देख अब ताज्जुब होता है। सिर्फ घंटाघर नहीं बदला