दिवाली पर रिश्तेदारों और दोस्तों को देना है कुछ खास
(जी.एन.एस) ता 14 देहरादून दीपावली त्योहार के लिए घरों से लेकर बाजारों तक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खरीददारी को भीड़ भी उमड़ रही है और शुरू हो चुका है उपहारों व मिठाइयों के आदान-प्रदान का सिलसिला। मिठाइयों में मिलावट की आशंका के चलते मिठाइयों की जगह गिफ्ट पैक ने ले ली। लेकिन, अब इस ट्रेंड में कुछ और बदलाव आया है। ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट, नमकीन-बिस्किट, गुज्जक-रेवड़ी, पेय पदार्थ से