अब एक ही जगह होंगे देवभूमि उत्तराखंड के संपूर्ण दर्शन
(जी.एन.एस) ता 14 देहरादून कोशिशें रंग लाई तो राजस्थान की ‘चौकी धानी’ की तर्ज पर उत्तराखंड में बनने वाले ‘हैरिटेज विलेज’ में भी देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत नुमायां होगी। मंशा यह है कि राजस्थान में जिस प्रकार चौकी धानी देश-दुनिया के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है, ठीक उसी तरह के प्रयास यहां भी हों। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऐसी पहल के इच्छुक हैं। इस सबके मद्देनजर देहरादून समेत