WWE में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं रेसलर कविता देवी
(जी.एन.एस) ता. 16 विता देवी ने WWE ( वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) के महिला विंग में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट का हिस्सा रहीं कविता पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें WWE की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है. कविता देवी को डबल्यूडबल्यूई में शामिल किए जाने की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जिंदर महाल ने की. भारत दौर पर उन्होंने दिल्ली में यह