राज्य सरकार की बढ़ी परेशानी सातवें महीने तक 40 फीसद बजट खर्च
जी.एन.एस) ता 16 देहरादून राज्य के बजट से प्लान और नॉन प्लान मदें गायब होने के बाद पूंजीगत और राजस्व मदों ने जगह भले ही बना ली हो, लेकिन बजट खर्च की स्थिति में सुधार लाने को सरकार को अभी लंबी दूरी तय करनी है। चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 की पहली छमाही बीत चुकी है और सातवां महीना शुरू हो चुका है। इस अवधि में अब तक करीब 16000 करोड़