निपटा लो जरूरी काम, चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक
जी.एन.एस) ता 16 देहरादून यदि आपको बैंक संबंधी कार्य हैं तो उन्हें आज से तीन दिन तक निपटा लें। कारण ये है कि दीपावली के चलते अगले चार दिन तक बैंक नहीं खुलेंगे। इसके साथ ही एटीएम पर भी नकदी का संकट रहने की आशंका बना हुई है, जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि अब सोमवार से बुधुवार तक ही बैंक खुल रहे