गुगाले और बावने ने तोड़ा 69 साल का रिकार्ड, स्टाइल देख भूल जाएंगे कोहली को
रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगले और अंकित बावने ने सबसे बड़ी साझेदारी कर पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान खींच लिया है. दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद 594 रनों की साझेदारी की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय हजारे और गुल मोहम्मद के नाम दर्ज था. विजय और गुल की जोड़ी ने 1946/47 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में 577 रनों की साझेदारी की थी. अब स्वप्निल और