ताजमहल का नहीं, मुगलों का विरोधी हूं – संगीत सोम
(जी.एन.एस) ता 17 मेरठ। यूपी के मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी के विधायक संगीत सोम सिंह का ताजमहल को लेकर दिया गया विवादित बयान चर्चा में है। संगीत सोम ने इस पूरे प्रकरण में सफाई देते हुए कहा है, “मैं ताजमहल का विरोधी नहीं हूं बल्कि इसे बनाने वाले मुगलों का विरोधी हूं। उन्हें जिस तरह से इतिहास में चित्रित किया गया है, उसका मैं विरोध करता हूं।”