बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए टोरडीसागर में पानी डालना तो की बात
(जी.एन.एस) ता 17 टोंक जिले के बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए टोरडीसागर में पानी डालना तो कोसों दूर की बात हैं अब की दफा तो पूर्व में सिंचाई के लिए नहरों में छोडे़ जाने वाली पानी की समस्या ही गले की हड्डी बन रही है। क्योंकि इस साल बीसलपुर बांध में पानी की आवक नही होने से बांध में पानी पूर्ण भराव क्षमता तक नहीं आने से खाली रह