राज्यस्तरीय योगा लीग में जयपुर ने जीते 11 पदक
(जी.एन.एस) ता 17 श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर में 14 से 15 अक्टूबर को आयोजित द्वितीय राजस्थान की राज्यस्तरीय योगा लीग में जयपुर टीम के कोच डॉक्टर अभिनव जोशी के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्गों में 11 विजेता रहे। अंडर-35 में अनि शर्मा को स्वर्ण, 25-35 में अंकित पारीक सोनिया सिंह को स्वर्ण, 21-25 वर्ग में नैंसी चौधरी को स्वर्ण, 35+ में सुरेंद्र कुमार शर्मा को रजत, 25-35 में अजीता को रजत, 21-25