बिल्डरों की हत्या करने आए अपराधि पुलिस की गिरफ्त
(जी.एन.एस) ता. 17 रांची नगर के दो बिल्डरों की हत्या करने आए अपराधियों ने पुलिस की गिरफ्त में कई पर्दाफाश किए हैं। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि बिल्डर गंगा राम और मदन की हत्या के लिए बीनू गोप ने पलामू (झारखंड) के राकेश वर्मा को सुपारी दी थी। 10 लाख रुपये में दोनों हत्याओं का सौदा तय हुआ था। सौदा तय होने के बाद