मोरारी बापू करेंगे मानस कथा, कई वीवीआईपी भी होंगे शामिल
(जी.एन.एस) ता 17 वाराणसी। मणिकर्णिका घाट के ठीक सामने गंगा रेत पर कथा वाचक मोरारी बापू 21 से 29 अक्टूबर के बीच रामकथा सुनाएंगे। इस कार्यक्रम को मसान का नाम दिया गया है। देश-विदेश से 40 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम स्थल को 15 बीघे जमीन पर तैयार किया गया है। कथा पंडाल में मंच 60*40 फीट का है, जिसको पूरी तरह महाश्मशान मणिकर्णिका