दीपिका पादुकोण 58 से 93 किलो की हुईं, भंसाली के कारण
(जी.एन.एस) ता 17 मुंबई साल 1540 में जब मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत लिखी थी, तब उन्हें इस बात का पता था कि मेवाड़ की क्षत्राणी रानी पद्मावती ने बेहद ही भारी भरकम कपड़े और गहने पहने थे लेकिन दीपिका पादुकोण को इसका अहसास अब जा कर हुआ है। दीपिका पादुकोण को पद्मावती का किरदार निभाते वक्त इस ‘वजनी’ दौर से गुज़ारना पड़ा लेकिन कोई शिकवा-शिकायत नहीं है। संजय लीला