लुसिंडा हुईं घर से बाहर, हिना खान नॉमिनेशन में सबसे ऊपर
‘बिग बॉस’ का 15वां दिन, सुबह 10 बजे: मजेदार गाने ‘छोरी बड़ी बिंदास’ के साथ हुई घरवालों की सुबह। दोपहर 2:45 बजे: बिग बॉस अपने संदेश में कहते हैं कि एक गुप्त कार्य घर के चार सदस्यों को सौंपा गया था, जो थे घर के पड़ोसी। इसी वजह से उन्हें नॉमिनेशन में सुरक्षा भी मिला और ये सुरक्षा उन्हें तब तक मिलती जब तक वे इस सच को सबसे छिपा