नजीब अहमद मामले में घेरे में आया रूममेट, परिजनों ने जताया कासिम पर शक
(जी.एन.एस) ता 17 नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) के लापता छात्र नजीब अहमद के मामले में उसके परिजनों को अब नजीब के रूममेट मोहम्मद कासिम पर शक होने लगा है। पुलिस घटना के बाद से ही उस पर शक कर रही है। सीबीआइ भी कुछ माह पहले कासिम से पूछताछ करने के लिए जेएनयू पहुंची थी, लेकिन एक दिन पहले कासिम घर चला गया था लिहाजा उससे पूछताछ नहीं