धार्मिक समारोह में शुरू हुआ राजनीतिक भाषण
(जी.एन.एस) ता. 17 शिमला हिमाचल के सदर ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के एक दावेदार ने सुंदर कांड पाठ के बहाने जनसभा ही कर डाली। नेताजी ने जिला और बाहर से पार्टी पदाधिकारियों को बाकायदा प्रीतिभोज के लिए निमंत्रण भेजा गया। इसको लेकर बुक कराए गए निजी होटल में काफी भीड़ जुटी। प्रीतिभोज धार्मिक समारोह के समापन का था, लेकिन नेताजी ने पूरा सियासी मंच ही सजा लिया। कार्यकर्ताओं