गोदरेज कंपनी के एग्जीक्यूटिव के फ्लैट के ताले चटका कर चोर जेवरात-नकदी समेट ले गए
(जी.एन.एस) ता. 17 ग्वालियर टे से मिलने परिवार सहित चेन्नई गए गोदरेज कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव के फ्लैट के ताले चटकाकर चोर गिरोह जेवरात-नकदी समेट ले गए। घटना 12 से 15 अक्टूबर के बीच गोदरेज हाउस रवि नगर पड़ाव की है। चोरी का पता रविवार शाम को लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। ऑफिसर का परिवार