जनजागृति लाने में सेठ गोविंददास का अमूल्य योगदान: झल्लेलाल
(जी.एन.एस) ता. 17 जबलपुर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपनी लेखनी और विचारों से लोगों में जनजागृति लाने में सेठ गोविंददास का अमूल्य योगदान रहा है। वे वास्तव में सांस्कृतिक विरासत के धरोहर हैं। यह बात नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष झल्लेलाल जैन ने शहीद स्मारक में डॉ. सेठ गोविंददास के 122वें जन्मोत्सव के दौरान कही। कार्यक्रम में समाजसेवी बाबू विश्वमोहन, पूर्व विधायक नित्य निरंजन खंपरिया, इंदिरा पाठक तिवारी, कैलाश तिवारी आदि