अपना परिचय एडीएम के रूप में देते हुए शख्श ने ट्राफिक पुलिस के साथ विवाद खड़ा किया
(जी.एन.एस) ता. 17 ग्वालियर बाड़े पर ट्रैफिक का दवाब बढ़ने पर सोमवार की शाम को फोरव्हीलर वाहनों को हुजरात की तरफ डायवर्ट किया गया था। कार से उतरे व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस को अपना परिचय एडीएम के रूप में देते हुए कहा कि ये गाड़ी यहीं से जाएगी। इसी बात बात डीएसपी ट्रैफिक व एडीएम से विवाद हो गया। डीएसपी ट्रैफिक मनोज वर्मा का कहना था कि हमी लोग सिस्टम