निर्भया केस फैसलें पर प्रियंका चोपरा हुइ इमोशनलः लीखा खत, कहा- सच जीत गया
(जी.एन.एस) ता.06 बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए प्रियंका ने एक लेटर लिखा है। प्रियंका का ये लैटर दिल को छूने वाला है। उन्होंने लिखा, ‘इस फैसले को आने में भले पांच साल का वक्त लगा हो लेकिन आखिर आज सच जीत ही गया। इस फैसले से सभी को सीख मिलेगी। मुझे