श्रीगंगानगर से 51 युवाओं का चयन आरएएस के लिए हुआ
(जी.एन.एस) ता 18 श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर से 51 युवाओं का चयन आरएएस के लिए हुआ है। आरएएस मेन्स के मंगलवार को जारी परिणाम की रोचक बात यह रही कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सूरतगढ़ में भाटिया आश्रम के थे। इस आश्रम से तैयारी कर रहे कुल 90 अभ्यर्थियों में से 48 का चयन आरएएस में हुआ है। इसके अलावा तीन ऐसे हैं जिनका चयन पिछली बार भी हो चुका था। इन्हें जोड़ें