लुसिंडा निकोलस को कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर होना पड़ा
(जी.एन.एस) ता 18 दिल्ली टीवी के बहुचर्चित शो ‘बिग बॉस’ में पड़ोसन लुसिंडा निकोलस को कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर होना पड़ा। घर से बाहर आने के बाद लुसिंडा ने कई गहरे राज पर से परदा उठाया है, जिनके बारे में सुनते ही आपके मन में लुसिंडा के लिए हमदर्दी आ जाएगी। जी हां, बिग बॉस के सीजन 11 में प्रियंक, जुबैर, शिवानी दुर्गा और पड़ोसन लुसिंडा