केन्द्र सरकार की सेवा में अगर बाल मजदूर हो तो निजी क्षेत्र को क्या कह सकते हैं?
(जी.एन.एस) ता.011 देशभर में बाल मज़दूरी पर प्रतिबंध है। तब केन्द्र द्वारा चलाइ जाने वाली ट्रेनो में यह नियमो का खुल्लेआम भंग कीया जाता है। और 17 साल से नीचे की उम्र के बच्चों से ट्रेनो में मज़दूरी करवाइ जाती है। यह घटना की माहिती मील रही है की दिल्ही- अहमादाबाद के बीच दौडऩें वाली राजधानी एक्सप्रेस में 13 वर्ष के बच्चों से स्वीपर का काम लीया जाता है। केन्द्र