हवाला के 80 लाख रुपए के मामले में पुलिस ने तीन से की पूछताछ, 8 को नोटिस
(जी.एन.एस) ता. 18 भोपाल पिछले दिनों पकड़े गए हवाला करोबार के 80 लाख रुपए के मामले में पुलिस के राडार पर राजधानी के करीब दो दर्जन कारोबारी हैं। इनमें से तीन से पुलिस ने पूछताछ की है, साथ ही आठ को नोटिस जारी किया है। मंगलवारा पुलिस ने 13 अक्टूबर को ईदगाहहिल्स निवासी दयानंद कुकरेजा(48) और न्यू सिंधी कॉलोनी निवासी अशोक बाधवानी(59) को नकद 80 लाख रुपए के साथ पक