फेसबुक-वॉट्सऐप पर मुस्लिम महिलाओं का फोटो गलत : दारुल उलूम
(जी.एन.एस) ता 19 सहारनपुर। दारूल उलूम देवबन्द के फतवा विभाग ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को फेसबुक- फेसबुक-वॉट्सऐप पर फोटो नहीं लगानी चाहिए। इस बात की इजाजत इस्लाम नहीं देता। दरअसल, एक शख्स ने सवाल पूछा था कि क्या फेसबुक-वॉट्सऐप पर अपने या महिलाओं के साथ फोटो अपलोड करना जायज है ? मदरसा जामीया हुसैनीय के मुफ्ती तारीख कासमी ने कहा कि फतवा बिल्कुल सही है। इस्लाम मे बिना