आतिशबाजी से औरैया की फल मंडी में आग, आधा दर्जन दुकानें राख
(जी.एन.एस) ता 20 औरैया। शहर की मंडी समिति में दिवाली की रात को आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी की चिंगारी एक फल की दुकान पर आ गिरी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इनमें मदीना फ्रूट कम्पनी, चांद फ्रूट कम्पनी, शमी फ्रूट कम्पनी, इंडिया फ्रूट कम्पनी, रोशन फ्रूट कम्पनी, नगीना फ्रूट कम्पनी व दो अन्य दुकानें शामिल हैं। आग की