उल्लास के साथ दिवाली मनाने वाला राम रहीम कोठरी में हताश और परेशान
(जी.एन.एस) ता. 21 रोहतक हजारों अनुयायियों के बीच जश्न और उल्लास के साथ दिवाली मनाने वाला गुरमीत राम रहीम इस बार जेल की कोठरी में हताश और परेशान नजर आया। गुरमीत ने न तो जेल प्रशासन द्वारा दी मिठाई खाई और न दीया-मोमबत्ती जलाकर दिवाली मनाई। इतना ही नहीं पटाखों की गूंज ने उसकी पीड़ा को और बढ़ा दिया और पूरी रात बेचैनी के बीच में काटनी पड़ी। गुरमीत राम