बीएसएफ ने देशभर में शहीदों के नाम मैराथन दौड़ का लिया फैसला
(जी.एन.एस) ता. 21 चंडीगढ़ बीएसएफ अब देश पर मिटने वाले शहीदों को जनता से रू-ब-रू करवाएगी। जनता के बीच जाकर बीएसएफ शहीदों की शहादत को उनके साथ नमन करेगी। लोगों को यह भी बताया जाएगा कि ये शहीद कौन हैं? और किस तरह उन्होेंने सरहद की रक्षा के लिए अपनी जान दी। इसके लिए इस साल बीएसएफ ने पूरे देशभर में शहीदों के नाम मैराथन दौड़ का फैसला लिया है।