पोती को छोड़ने पिलानी गए मंत्री की सरकारी कार को नहीं दी साइड
(जी.एन.एस) ता 23 झुंझुनूं राजगढ़-पिलानी रोड पर खनन राज्य मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी की सरकारी गाड़ी को साइड नहीं देने पर पुलिस ने दो युवकों को शांतिभंग के आरोप गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में दिनेश निवासी जसवंतपुरा, राजगढ़ कर्मवीर निवासी आेजटू, जिला झुंझुनूं है। झुंझुनूं एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात 9 बजे मंत्री टीटी सरकारी गाड़ी से अपनी पौत्री को पिलानी छोड़ने रहे थे। इसके बाद जयपुर