बेघर महिला ने अभिनेत्री कैमरॉन डियाज का लापता वालेट लौटाया
(जी.एन.एस) ता 23 यहां एक बेघर महिला ने अभिनेत्री कैमरॉन डियाज का लापता बटुआ (वालेट) सही सलामत उन तक पहुंचाया। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, गुरुवार को यहां एक फैंसी रेस्तरां मतसुहिशा से बाहर निकलने के दौरान सडक़ पर डियाज का वालेट गिर गया। इसमें नकद, क्रेडिट कार्ड और उनके पहचान पत्र थे। पुलिस विभाग के एक सूत्र के मुताबिक, एक बेघर महिला की नजर जमीन पर पड़े वालेट