गरीब रिक्शा चालक की भूख व इलाज के अभाव से मौत, अब बचने और बचाने का खेल शुरू
(जी.एन.एस) ता. 23 धनबाद झरिया के ताराबगान में रहने वाले गरीब रिक्शा चालक बैजनाथ रविदास की भूख व इलाज के अभाव में बीमारी से मौत के बाद धनबाद से लेकर रांची तक सरकारी अमला रेस हो गया है। अब बचने और बचाने का खेल शुरू हो गया है। एक ओर जहां अधिकारियों की फौज भूख की बात को झुठलाने के लिए कोई प्रयास नहीं छोड़ रही है, वहीं दूसरी ओर