ममता दीदी, जय श्रीराम, हिम्मत है तो अरेस्ट कराएं : अमित शाह
(जी.एन.एस) ता.13 कोलकाता ममता दीदी मैं जय श्रीराम बोल रहा हूं, कोलकाता भी जाऊंगा। हिम्मत है तो अरेस्ट करें। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को जयनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह चुनौती दी। कोलकाता महानगर के शहीद मीनार मैदान से अमित शाह द्वारा रोड शो शुरू करने की खबर है। आज शाह की बारुईपुर में एक सभा की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद ही शाह