रंजीत सागर डेम ने दिए केवल दर्द, लोगों की मांग परिवार के हिसाब से मिले रोजगार
(जी.एन.एस) ता.13 श्रीनगर बसोहली, संवाद सहयोगी। रंजीत सागर बांध ने तहसील के लोगों को जो दर्द दिया उस दर्द की टीस आज भी यहां पर रहने वाले परिवारों के लोगों में निकलती है। लोगों को अपना वह हक आज तक नहीं मिला जिस को लेकर वह आए दिन धरना प्रदर्शन और जनप्रतिनिधियों के अलावा तहसील प्रशासन तक लगा चुके। बसोहली से लेकर कठुआ और बसोहली से लेकर पंजाब के जुगियाल